नए विषयों के साथ बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र

Share

नए विषयों के साथ बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र

प्रार्थना पत्र कैसे लिखें 6 प्रार्थना पत्र

Beemari ke liye 6 prathna patr

बीमारी के कारण प्रधानाध्यापक/ मुख्य अध्यापक/ प्रधानाचार्य/ कक्षाध्यापक को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र नए विषयों के साथ :- छुट्टी लेने के लिए प्रार्थनापत्र/ Application for sick  leave लेख मात्र आपके सन्दर्भ के लिए है। प्रारूप आपकी आवश्यकता से  अलग हो सकता है। इसलिए अध्यापक से चर्चा करना आवश्यक बना रहेगा। विभिन्न  परिवर्तनों के कारण  प्रारूपों में  परिवर्तन हो रहें हैं। उन नए  बदलावों को भी ध्यान में रखें।

 

अस्वस्थ होने  के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र (Sick leave in Hindi)

1 मुख्य अध्यापक को बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

2 प्रधानाचार्या को बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

3 प्रधानाचार्य को पेट दर्द के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

4 प्रधानाचार्य को दांत दर्द के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

5 प्रधानाचार्या को सिर दर्द के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

6. प्रधानाचार्या को पेट ख़राब होने के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

7  नए विषयों के साथ जरूरी काम के लिए 10 प्रार्थना पत्र

8  नए और अनूठे विषयों के साथ हिंदी में 24 प्रार्थना पत्र

9 नए विषयों के साथ ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र 

बीमारी के कारण अवकाश हेतु  प्रार्थना पत्र  (chhutti ke liye prarthana patr)

हमें प्रायः पाठशाला/ स्कूल में विभिन्न कारणों से हिंदी में अवकाश/ छुट्टी लेने के लिए प्रार्थनापत्र/ Application for leave लिखने की आवश्यकता पड़ती है। बिना प्रार्थनापत्र/ Application के छुट्टी कर लेना अनुशासनहीनता माना जाता है। स्कूल से छुट्टी  के लिए प्रार्थनापत्र/ Application for leave हिंदी विषय की परीक्षाओं में भी पूछा जाता है। जीवन में बहुदा प्रार्थनापत्र/ Application लिखने की आवश्यकता रहती है। इसलिए प्रार्थनापत्र/ Application लिखना हमें अवश्य जी आना ही चाहिए।

हिंदी में छुट्टी के लिए प्रार्थनापत्र/ Application for leave लिखने से पहले अक्सर बच्चे असहज महसूस करते हैं। वे दूसरों से पूछ कर लिखने की कोशिश करते हैं। जबकि छुट्टी  के लिए प्रार्थनापत्र/ Application for leave लिखना बहुत सरल होता है। आप थोड़ी सी कोशिश करें तो बेहतर लिख सकते हैं।

छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र (Beemari ke liye prarthana patr)

आज हम यही समझने का प्रयास करेंगे कि हिंदी/Hindi में छुट्टी  के लिए प्रार्थनापत्र/ Application for leave कैसे लिखा जाए? यहाँ एक ही प्रार्थनापत्र को कई तरह से लिखने का प्रयास किया गया है ताकि आप पढ़ कर ये देख सकें कि कैसे एक ही प्रार्थनापत्र/ Application को आवश्यकतानुसार अनेक तरीकों से लिखा जा सकता है।

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र (sick leave in Hindi)

हिंदी में छुट्टी  के लिए प्रार्थनापत्र/ Application for leave in Hindi लिखने के लिए आपको सरल भाषा का प्रयोग करना चाहिए। भाषा ऐसी हो कि जिसमें आपकी बात सही तरीके से प्रधानाध्यापक/ मुख्य अध्यापक/ प्रधानाचार्य/ कक्षाध्यापक तक पहुँच जाए। छुट्टी/अवकाश का कारण स्पष्ट हो जाना चाहिए।

सही ढंग से और उचित भाषा में लिखा प्रार्थनापत्र/ Application अपना मूल कार्य ही सिद्ध नहीं करता बल्कि यह भी दर्शाता है कि आपकी भाषा कितनी प्रभावशाली है। यह तभी सम्भव है जब आप दूसरों के लिखे प्रार्थनापत्र/ Application ध्यान से पढ़ें और खुद भी बार-बार प्रयास करें।

स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण स्कूल से अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र (Medical leave in hindi)

यहाँ पर कुछ प्रार्थनापत्रों/ Applications के प्रारूप आपके अभ्यास के लिए दिए गए हैं। यह कक्षा 3, कक्षा 4, कक्षा 5, कक्षा 6, कक्षा 7, कक्षा 8, कक्षा 9, कक्षा 10, के अभ्यास के लिए उपयोगी हो सकतें हैं । इन्हें हुबहू लिखने के आलावा आप इन सब को पढ़ें और अपना प्रार्थनापत्र खुद लिखने का प्रयास करें। कोई सुझाव हो तो उसे कमेंट बॉक्स में साँझा करें। अपनी आवश्यकताएं भी साँझा कर सकते हैं।

अवश्य पढ़ें :-
1. नए विषयों के साथ जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र-10
2.  5th EVS Chapter 3-चखने से पचने तक
3.  5th Hindi Chapter 5-जहाँ चाह वहाँ राह

 

हिंदी में बीमारी के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र   

(Applications for sick leave in Hindi )

 1. मुख्य अध्यापक को बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

सेवा में

श्रीमान मुख्य अध्यापक जी

राजकीय प्राथमिक पाठशाला लखनऊ

विषय:- बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

श्रीमान जी

सविनय निवेदन यह है कि मैं कल शाम से लेकर बीमार हूँ। आज मैं अपने माता-पिता के साथ अस्पताल जा रहा हूँ। जिस कारण मैं आज पाठशाला में उपस्थित नहीं हो सकता। अतः आप मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी महती कृपा होगी।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम-आदि

कक्षा-3

अनुक्रमांक – 12

दिनांक 22-7-2019

2. प्रधानाचार्या को बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

सेवा में

प्रधानाचार्या महोदया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला

विषय:- बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

श्रीमती जी

सविनय निवेदन यह है कि मैं कक्षा छ: की विद्यार्थी हूँ। एक-दो दिन से अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। आज मुझे ज्वर अनुभव हो रहा है। चिकित्सक से दवाई ले ली है। उम्मीद है एक दो दिन में ठीक हो जाऊंगी। इसलिए आप मुझे 22-7-2025 और 23-7-2025 को अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपकी आभारी रहूंगी।

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

नाम-अनुभा

कक्षा- 6

अनुक्रमांक –12

दिनांक 22-7-2025

पढ़ने योग्य:- 1. नए विषयों के साथ ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र

3. प्रधानाचार्य को पेट दर्द के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौर

विषय:- पेट दर्द के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय

विनम्र निवेदन है कि मैं आपकी पाठशाला में कक्षा नौवीं का विद्यार्थी हूँ। मेरा स्वास्थ्य कुछ दिनों से ठीक नहीं है। अक्सर पेट में दर्द रहता है। चिकित्सक से मिल कर कारण पता करना आवश्यक हो गया है। इसलिए मैं आज अपने अभिभावकों के साथ अस्पताल जा रहा हूँ। पाठशाला में उपस्थित नहीं हो पाऊँगा।

अत: आप से विनती है कि मुझे आज दिनांक 17-03-26 को एक दिन का अवकाश प्रदान कर अनुगृहित करें। आपकी महती कृपा होगी।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम-अभिषेक

कक्षा- 9

अनुक्रमांक –12

दिनांक 22-7-2025

जरूर पढ़ें:- 1. नए विषयों के साथ जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र-10

4. प्रधानाचार्य को दांत दर्द के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

सेवा में

प्रधानाध्यापक महोदय

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नई दिल्ली

विषय:- बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

श्रीमान

नम्र निवेदन यह  है कि मैं कक्षा दसवीं का विद्यार्थी हूँ। इस वर्ष मैने एक भी अवकाश नहीं लिया है। लेकिन दांत दर्द के लिए चिकित्सक से दवाई लेने जाना जरूरी हो गया है। जिस कारण आज पाठशाला में हाज़िर नहीं हो सकता।

मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि मैं अपनी पढ़ाई का नुकसान नहीं होने दूंगा। कल स्कूल आकार पिछला सारा कार्य समझ कर पूर्ण करूंगा।

अत: आप से सादर विनती है कि मुझे आज दिनांक 27-10-26 को एक दिवस के लिए अवकाश प्रदान कर अनुगृहित करें। आपकी महती कृपा होगी।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम-कामराज

कक्षा- 10

अनुक्रमांक –12

दिनांक 27-10-26

5. प्रधानाचार्या को सिर दर्द के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

सेवा में

प्रधानाचार्या महोदया

आकाश पब्लिक स्कूल काँगड़ा

विषय:- सिर दर्द के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदया

सविनय निवेदन यह है कि मैं कक्षा सातवीं का विद्यार्थी हूँ। पिछले कल स्कूल से घर आते समय बारिश में भीग गया था। परिणामस्वरूप खांसी और जुखाम, से ग्रसित हो गया हूँ। सिर दर्द बहुत अधिक है। जिस कारण स्कूल आ पाने में असमर्थ हूँ।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं अपनी पढ़ाई का नुकसान नहीं होने दूंगा। आज का  गृहकार्य सहपाठी से पूछ कर पूरा कर लूँगा।

अत: आप से नम्र निवेदन कि मुझे आज दिनांक 27-10-29 को एक दिवस के लिए अवकाश प्रदान कर अनुगृहित करें। आपकी महती कृपा होगी।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम-जयदेव

कक्षा- 7

अनुक्रमांक –12

दिनांक 27-10-29

पढ़ें:- 1. नए विषयों के साथ ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र

6. प्रधानाचार्या को पेट ख़राब होने के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

सेवा में

मुख्य अध्यापिका महोदया

ए. बी. एल. पब्लिक स्कूल शिमला

विषय:- पेट ख़राब होने के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

श्रीमती जी

विनम्र निवेदन यह  है कि मैं कक्षा नौवीं का विद्यार्थी हूँ। मैं इस वर्ष बिना अवकाश निरंतर स्कूल आ रहा हूँ। लेकिन पिछले कल भोजनावकाश के दौरान चाट पापड़ी खा ली। शायद वह सफाई से न बनी हो। घर पहुँचते ही पेट ख़राब हो गया। दवाई ली है लेकिन कमज़ोरी के कारण स्कूल में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ।

अत: आप से सादर विनती है कि मुझे आज दिनांक 27-10-35 को एक दिवस का अवकाश प्रदान कर अनुगृहित करें। मैं आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम-नीरज

कक्षा- 9

अनुक्रमांक –32

दिनांक 27-10-35

अन्य महत्वपूर्ण लेख :-

1. Syllabus Distribution: Class 1st to 5th 

2. Time table for primary classes What? How?

 3. 5th Hindi Chapter 5-जहाँ चाह वहाँ राह

नए विषयों के साथ बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र (NCERT) (CBSE) Sick leave in Hindi. यह सामग्री सिर्फ संदर्भ के लिए है। आप अपने विवेक के अनुसार प्रयोग करें। विद्यार्थियों की आवश्यकताओं के अनुसार परिवर्तन आवश्यक है । हिंदी भाषा की विभिन्न विधाओं  में चर्चा की बहुत गुंजाईश है। उसका पूरा लाभ उठाएँ । बच्चों को भी भाषा का पूरा आनंद लेने के लिए प्रेरित करें।

 


Share