नए विषयों के साथ जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र
जरूरी काम के लिए स्कूल से अवकाश हेतु 10 प्रार्थना पत्र
Avashyak karya ke liye 10 prathna patr
आवश्यक कार्य के कारण प्रधानाध्यापक/ मुख्य अध्यापक/ प्रधानाचार्य/ कक्षाध्यापक को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
जरूरी काम के लिए स्कूल से अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र :- छुट्टी लेने के लिए प्रार्थनापत्र/ Application for urgent piece of work leave लेख मात्र आपके सन्दर्भ के लिए है। प्रारूप आपकी आवश्यकता से भिन्न हो सकता है। इसलिए अध्यापक से परामर्श करना आवश्यक रहेगा। विभिन्न तकनिकी परिवर्तनों के कारण स्थापित प्रारूपों में आये दिन परिवर्तन हो रहें हैं। उन नवीन परिवर्तनों को भी ध्यान में रखें।
विभिन्न जरूरी कामों के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र (Urgent piece of work in Hindi)
1 मुख्य अध्यापक को आवश्यक कार्य के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
2 प्रधानाचार्या को आवश्यक कार्य के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
3 प्रधानाध्यापक को बहन के अस्वस्थ होने के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
4 प्रधानाचार्य को घर की मुरम्मत के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
5 प्रधानाचार्य को फसल की कटाई के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
6 प्रधानाचार्य को जल स्त्रोत की सफाई के कार्य के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
7 प्रधानाचार्य को घर पर धार्मिक अनुष्ठान के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
8 प्रधानाचार्या को भाई के जन्मदिन के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
9 प्रधानाध्यापक को बहन की देखरेख करने के लिए अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना।
10 प्रधानाचार्य को वर्दी खरीदने के लिए अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
11 नए और अनूठे विषयों के साथ हिंदी में 24 प्रार्थना पत्र
12 नए विषयों के साथ बीमारी के लिए 6 प्रार्थना पत्र
13 नए विषयों के साथ ज़ुर्माना माफी के लिए 5 प्रार्थना पत्र
छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र (chhutti ke liye prarthana patr)
हमें प्रायः पाठशाला/ स्कूल में विभिन्न कारणों से हिंदी में अवकाश/ छुट्टी लेने के लिए प्रार्थनापत्र/ Application for leave लिखने की आवश्यकता पड़ती है। बिना प्रार्थनापत्र/ Application के छुट्टी कर लेना अनुशासनहीनता माना जाता है। स्कूल से छुट्टी के लिए प्रार्थनापत्र/ Application for leave हिंदी विषय की परीक्षाओं में भी पूछा जाता है। जीवन में बहुदा प्रार्थनापत्र/ Application लिखने की आवश्यकता रहती है। इसलिए प्रार्थनापत्र/ Application लिखना हमें अवश्य जी आना ही चाहिए।
हिंदी में छुट्टी के लिए प्रार्थनापत्र/ Application for leave लिखने से पहले अक्सर बच्चे असहज महसूस करते हैं। वे दूसरों से पूछ कर लिखने की कोशिश करते हैं। जबकि छुट्टी के लिए प्रार्थनापत्र/ Application for leave लिखना बहुत सरल होता है। आप थोड़ी सी कोशिश करें तो बेहतर लिख सकते हैं।
अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र (avkash ke liye prarthana patr)
आज हम यही समझने का प्रयास करेंगे कि हिंदी/Hindi में छुट्टी के लिए प्रार्थनापत्र/ Application for leave कैसे लिखा जाए? यहाँ एक ही प्रार्थनापत्र को कई तरह से लिखने का प्रयास किया गया है ताकि आप पढ़ कर ये देख सकें कि कैसे एक ही प्रार्थनापत्र/ Application को आवश्यकतानुसार अनेक तरीकों से लिखा जा सकता है।
जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र (avshyak karya ke liye prarthna patr)
हिंदी में छुट्टी के लिए प्रार्थनापत्र/ Application for leave in Hindi लिखने के लिए आपको सरल भाषा का प्रयोग करना चाहिए। भाषा ऐसी हो कि जिसमें आपकी बात सही तरीके से प्रधानाध्यापक/ मुख्य अध्यापक/ प्रधानाचार्य/ कक्षाध्यापक तक पहुँच जाए। छुट्टी/अवकाश का कारण स्पष्ट हो जाना चाहिए।
सही ढंग से और उचित भाषा में लिखा प्रार्थनापत्र/ Application अपना मूल कार्य ही सिद्ध नहीं करता बल्कि यह भी दर्शाता है कि आपकी भाषा कितनी प्रभावशाली है। यह तभी सम्भव है जब आप दूसरों के लिखे प्रार्थनापत्र/ Application ध्यान से पढ़ें और खुद भी बार-बार प्रयास करें।
जरूरी काम के लिए स्कूल से अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र (Jaroori kaam ke liye prarthna patr)
यहाँ पर कुछ प्रार्थनापत्रों/ Applications के प्रारूप आपके अभ्यास के लिए दिए गए हैं। यह कक्षा 3, कक्षा 4, कक्षा 5, कक्षा 6, कक्षा 7, कक्षा 8, कक्षा 9, कक्षा 10, के अभ्यास के लिए उपयोगी हो सकतें हैं । इन्हें हुबहू लिखने के आलावा आप इन सब को पढ़ें और अपना प्रार्थनापत्र खुद लिखने का प्रयास करें। कोई सुझाव हो तो उसे कमेंट बॉक्स में साँझा करें। अपनी आवश्यकताएं भी साँझा कर सकते हैं।
अवश्य पढ़ें :-
एक बार पढ़ें :-
1. नए विषयों के साथ बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र-5
2. 5th EVS Chapter 3-चखने से पचने तक
3. 5th Hindi Chapter 5-जहाँ चाह वहाँ राह
हिंदी में जरूरी/आवश्यक काम के लिए प्रार्थना पत्र
(Applications for urgent works in Hindi )
1. मुख्य अध्यापक महोदय को आवश्यक कार्य के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।
सेवा में
मुख्य अध्यापक महोदय
राजकीय प्राथमिक पाठशाला दिल्ली
विषय:- जरूरी काम के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।
श्रीमान जी
सविनय निवेदन यह है कि मुझे घर पर जरूरी कार्य है। जिस कारण मैं आज पाठशाला में उपस्थित नहीं हो सकता। अतः आप मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी महती कृपा होगी।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम-अनुज
कक्षा-4
अनुक्रमांक – 1
दिनांक 22-6-2019
2. प्रधानाचार्या महोदया को आवश्यक कार्य के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।
सेवा में
प्रधानाचार्या महोदया
आदर्श हाई स्कूल कोलकाता
विषय:- जरूरी काम के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।
श्रीमती जी
आप से निवेदन यह है कि मुझे घर पर अचानक एक जरूरी कार्य पड़ गया है। जिस कारण मैं आज दिनांक 23-12-2022 पाठशाला नहीं आ पा रहा हूँ। अतः आप मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी महती कृपा होगी।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम-अनुज
कक्षा-4
अनुक्रमांक–1
दिनांक 23-12-2022
अवश्य पढ़ें:- नए विषयों के साथ ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र
3. प्रधानाध्यापक को बहन के अस्वस्थ होने के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
सेवा में
प्रधानाध्यापक महोदय
राजकीय माध्यमिक पाठशाला आगरा
विषय:- बहन के अस्वस्थ होने के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
श्रीमान जी
निवेदन इस प्रकार से है कि मैं आपकी पाठशाला में कक्षा आठवीं की विद्यार्थी हूँ। अभी तक कक्षा में एक बार भी अनुपस्थित नहीं हुई हूँ। लेकिन कुछ दिनों से मेरी बड़ी बहन अस्वस्थ हैं। उन्हें चिकित्सक ने आज खून की जांच के लिए बुलाया है। मेरा उनके साथ अस्पताल जाना आवश्यक है। जिस कारण मैं आज दिनांक 22-6-2019 को पाठशाला में उपस्थित नहीं हो सकती। अतः आप मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी महती कृपा होगी।
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
नाम- अनुकृति
कक्षा- 8
अनुक्रमांक – 1
दिनांक 2-6-2019
4. प्रधानाचार्य को घर की मुरम्मत के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हैदराबाद
विषय:- घर की मुरम्मत के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
श्रीमान जी
सविनय निवेदन यह है कि मेरे घर पर मुरम्मत का कार्य चल रहा है। जिससे सारा घर अस्त-व्यस्त हो गया है। कल यह कार्य समाप्त हो जायेगा। उसके बाद हमें घर का सामान व्यवस्थित करना होगा। अगले दो दिन तक मेरा परिवार इस कार्य में व्यस्त रहेगा। यह कार्य जल्द समाप्त हो जाए इसलिए मुझे भी उनका सहयोग करना होगा। जिस कारण मैं अगले दो दिन, दिनांक 22-4-2029 और 23-4-2029 को पाठशाला में उपस्थित नहीं हो सकता। अतः आप मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान कर अनुगृहित करें।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम-अनुज
कक्षा-4
अनुक्रमांक – 1
दिनांक 21-4-2029
जरूर पढ़ें:- विषयों के साथ बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र-6
5. प्रधानाचार्य को फसल की कटाई के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोच्ची
विषय:- फसल की कटाई के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
श्रीमान जी
आप से करबद्ध प्रार्थना है कि मैं कक्षा नौवीं का विद्यार्थी हूँ। आजकल हमारे खेतों में फसल कटाई का कार्य चल रहा है। मेरे परिवार में चार ही सदस्य हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दो दिन बाद भारी वर्षा या ओलावृष्टी की सम्भावना है। यदि फसल कटाई का कार्य पूरा न हुआ तो यह बर्बाद हो सकती है। मैं चाहता हूँ कि एक दिन अपने परिवार के साथ इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने में सहयोग करूं। मैं कक्षा और गृहकार्य अपने सहपाठी की मदद से पूर्ण कर लूँगा।
अत: आप मुझे कल दिनांक 22-4-2030 को एक दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- नीरज
कक्षा-9 वीं
अनुक्रमांक – 1
दिनांक 21-4-2030
6. प्रधानाचार्य को जल स्त्रोत की सफाई के कार्य के कारण अवकाश/छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र।
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलापुर
विषय:- जल स्त्रोत की सफाई के कार्य के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
श्रीमान जी
आप से निवेदन है कि मैं आपकी पाठशाला में कक्षा दसवीं का विद्यार्थी हूँ। हमारे गाँव के जल स्त्रोतों की सफाई के लिए कल दिनांक 22-05-2035 को सामूहिक कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें गाँव के सभी लोग भाग लेंगें। साल में 1-2 बार इस प्रकार के कार्यक्रम किये जाते हैं। मेरा मन भी है कि मैं भी उनके साथ मिल कर यह कार्य करूँ। इस आवश्यक सामाजिक कार्य के कारण मुझे कल अवकाश की आवश्यकता है। मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि अपनी पढ़ाई का नुक्सान नहीं होने दूंगा। जो अनुभव मुझे प्राप्त होंगे उन्हें मैं कक्षा में भी साँझा करूँगा।
अत: आप मुझे कल दिनांक 22-5-2035 को एक दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- नीरज
कक्षा- 10वीं
अनुक्रमांक– 1
दिनांक 21-5-2035
7. प्रधानाचार्य को घर पर धार्मिक अनुष्ठान के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
शिक्षा-निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटना
विषय:- घर पर धार्मिक अनुष्ठान के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
श्रीमान जी
विनम्र निवेदन यह है कि मैं आपकी पाठशाला में कक्षा दसवीं की विद्यार्थी हूँ। कल दिनांक 28-05-2039 को हमारे घर पर एक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होना है। जिसमें परिवार के सभी सदस्यों को भाग लेना है। जिस कारण मेरा घर पर रहना अनिवार्य है। मैंने अभी तक कोई भी अवकाश नहीं लिया है। कल कक्षा में किये जाने वाले कार्यों को मैं अपने सहपाठियों के सहयोग से पूरा कर लूँगी। आपको शिकायत का अवसर नहीं दूँगी।
अत: आप मुझे कल दिनांक 28-5-2039 को एक दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपकी आभारी रहूँगी।
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
नाम- निधि
कक्षा- 10 वीं
अनुक्रमांक– 1
दिनांक 27-5-2039
महत्वपूर्ण पढ़ें:- 1. नए विषयों के साथ जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र-10
8. प्रधानाचार्या को भाई के जन्मदिन के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
सेवा में
प्रधानाचार्या महोदया
शिक्षा-निकेतन पब्लिक स्कूल चंडीगढ़
विषय:- भाई के जन्मदिन के कारण अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
महोदया
विनम्र निवेदन है कि मैं कक्षा आठवीं की विद्यार्थी हूँ। दिनांक 22-05-2036 को मेरे छोटे भाई का जन्मदिन है। जिसमें भाग लेने के लिए मेरा पूरा परिवार लम्बे समय के बाद एकत्र हो रहा है। जन्मदिन की ख़ुशी के साथ अपने पुरे परिवार के साथ एक दिन बिताने का अवसर मिलने वाला है। घर पर रह कर तैयारियों में अपने माता-पिता की मदद भी कर पाऊँगी।
आशा है आप मेरी इच्छा और आवश्यकता को ध्यान में रख कर मुझे दिनांक 22-05-2036 को एक दिन एक दिन का अवकाश प्रदान करेंगे। मैं आपकी आभारी रहूँगी।
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
नाम- तृषा
कक्षा- 8 वीं
अनुक्रमांक– 1
दिनांक 20-5-2036
Read more:-
- NCERT Solutions Class 5 English Unit 8 Chapter 15 Nobody’s Frie
- NCERT Solutions Class 5 English Unit 9 Chapter 17 Sing a Song of People
9. प्रधानाध्यापक को बहन की देखरेख करने के लिए अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना।
सेवा में
प्रधानाध्यापक महोदय
राजकीय माध्यमिक पाठशाला अगरतला
विषय:- बहन की देखरेख करने के लिए अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना ।
श्रीमान जी
निवेदन इस प्रकार से है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा छ: की विद्यार्थी हूँ। मेरे पिता काम के सिलसिले में अक्सर घर से दूर रहते हैं। मेरी माता जी हमारी देखभाल करतीं हैं। उन्हें कल बैंक से पैसे निकालने के लिए शहर जाना है। घर पर मेरी छोटी बहन अकेली रह जाएगी। उसकी देखभाल के लिए मुझे घर पर रहना होगा। जिस कारण मैं कल दिनांक 22-6-2019 को पाठशाला में उपस्थित नहीं हो पाऊँगी।
अतः आप से विनती है कि मुझे दिनांक 22-6-2019 को एक दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी महती कृपा होगी।
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
नाम- जागृति
कक्षा- 6
अनुक्रमांक – 1
10. प्रधानाचार्य को वर्दी खरीदने के लिए अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
न्यू राइजिंग स्कूल नॉएडा
विषय:- वर्दी खरीदने के लिए अवकाश/छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
श्रीमान जी
सविनय निवेदन है कि मैं आपकी पाठशाला में कक्षा दसवीं का विद्यार्थी हूँ। स्कूल में खेलते हुए मेरी वर्दी फट गई थी। अब वह पहनने लायक नहीं रही है। मुझे नई वर्दी की आवश्यकता है। इसलिए सही नाप की वर्दी खरीदने के लिए मुझे पिता जी के साथ बाज़ार जाना पड़ेगा। जिस कारण मैं आज दिनांक 22-5-2035 को पाठशाला में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा।
अत: आप मुझे आज दिनांक 22-5-2035 को एक दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- निकुंज
कक्षा- 10वीं
अनुक्रमांक– 1
दिनांक 22-5-2035
अन्य महत्वपूर्ण लेख :-
Syllabus Distribution: Class 1st to 5th
Time table for primary classes What? How?
5th Hindi Chapter 5-जहाँ चाह वहाँ राह
नए विषयों के साथ जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र (NCERT) (CBSE) Urgent piece of work in Hindi. यह सामग्री सिर्फ संदर्भ के लिए है। आप अपने विवेक के अनुसार प्रयोग करें। विद्यार्थियों की आवश्यकताओं के अनुसार परिवर्तन आवश्यक है । हिंदी भाषा की विभिन्न विधाओं में चर्चा की बहुत गुंजाईश है। उसका पूरा लाभ उठाएँ । बच्चों को भी भाषा का पूरा आनंद लेने के लिए प्रेरित करें।