नए विषयों के साथ ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र
प्रार्थना पत्र कैसे लिखें 5 प्रार्थना पत्र
Jurmana mafi ke liye prarthna patr- 5 in Hindi
प्रधानाध्यापक/ मुख्य अध्यापक/ प्रधानाचार्य/ को हिंदी में ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र
ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र/Application for waiver of fine in Hindi लेख मात्र आपके सन्दर्भ के लिए है. प्रारूप भिन्न हो सकता है. इसलिए कक्षाध्यापक से विचार-विमर्श अवश्य करें. प्राय: हो रहे नवीन परिवर्तनों के प्रति भी सजग रहें.
नए विषयों के साथ ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र (jurmana mafi ke liye hindi me prarthana patr )
1 मुख्याध्यापिका को ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र।
2 प्रधानाचार्य को पुस्तकालय की पुस्तक गुम होने पर ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र।
3 प्रधानाध्यापक को खेल सामग्री टूटने के कारण ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र।
4 प्रधानाचार्य को फीस देर से जमा करने पर ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र।
5 मुख्य अध्यापक को सांस्कृतिक कार्यक्रम की पोशाक देर से लौटने पर ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र।
6 नए विषयों के साथ जरूरी काम के लिए 10 प्रार्थना पत्र
7 नए और अनूठे विषयों के साथ हिंदी में 24 प्रार्थना पत्र
8 नए विषयों के साथ बीमारी के लिए 6 प्रार्थना पत्र
ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र ( application for penalty condonation in hindi)
ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र:- पाठशाला/ स्कूल में अक्सर कई कारणों से हिंदी में ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र / Application for suspension of penalty लिखने की ज़रुरत होती है। हिंदी विषय की परीक्षाओं में भी यह प्रार्थना पत्र पूछा जाता है। जीवन में कभी भी कई तरह के प्रार्थना पत्र/ Application लिखने की ज़रूरत रहती है। इसलिए प्रार्थना पत्र लिखना हमें आना ही चाहिए।
हिंदी में प्रार्थना पत्र/ Application लिखते समय बच्चे असहज महसूस करते हैं। क्योंकि अभ्यास की कमी रहती है। जबकि प्रार्थना पत्र लिखना बहुत सरल होता है। थोड़ी कोशिश करें तो बेहतर प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।
जरूर पढ़ें:- 1. नए विषयों के साथ जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र-10
आज यह समझने का प्रयास करेंगे कि हिंदी/Hindi में ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? इस लेख में प्रार्थना पत्र को विभिन्न तरीकों से लिखने का प्रयास किया गया है ताकि आप अध्ययन कर यह देख सकें कि एक ही प्रार्थना पत्र/ Application को कैसे अनेक तरीकों से लिखा जा सकता है। यह कितना सरल होता है?
हिंदी में ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र (Jurmana mafi ke liye prarthnapatr ) लिखने के लिए आपको सरल भाषा का प्रयोग करना चाहिए। भाषा का रूप आपकी बात को सही तरीके से प्रधानाध्यापक/ मुख्य अध्यापक/ प्रधानाचार्य/ कक्षाध्यापक तक पहुँचाने वाला होना चाहिए।
सही ढंग और भाषा में लिखा प्रार्थना पत्र/ Application अपने उद्देश्य की पूर्ति ही नहीं करता बल्कि यह भी साबित करता है कि प्रार्थी की भाषा कितनी प्रभावशाली है। यह तभी सम्भव है जब आप अनेक प्रार्थना पत्र ध्यान से पढ़ें और खुद भी प्रयास करें।
यहाँ पर कुछ प्रार्थना पत्र आपके लिए उपलब्ध हैं। यह कक्षा 3, कक्षा 4, कक्षा 5, कक्षा 6, कक्षा 7, कक्षा 8, कक्षा 9 तथा कक्षा 10, के अभ्यास के लिए उपयोगी है। इन सभी को पढ़ें और खुद लिखने का अभ्यास करें। कोई सुझाव हो तो उसे साँझा कर सकते हैं।
अवश्य पढ़ें:- विषयों के साथ बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र-6
ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र
(Application for waiver of fine in Hindi)
1. मुख्याध्यापिका ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र
सेवा में
श्रीमती मुख्याध्यापिका जी
राजकीय प्राथमिक पाठशाला शिमला
विषय:- ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र
श्रीमती जी
सविनय निवेदन यह है कि मुझसे खेलते हुए गलती से कक्षाकक्ष का एक शीशा टूट गया था। जिस कारण कक्षा अध्यापक द्वारा 100 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। मेरे पास इतने रुपए नहीं है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में ऐसा कभी नहीं होगा। आप इस बार मेरा ज़ुर्माना माफ कर दें। आपकी महती कृपा होगी।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम-नमन
कक्षा-3
अनुक्रमांक – 19
दिनांक- 12-4-2028
2. प्रधानाचार्य को पुस्तकालय की पुस्तक गुम होने पर ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र।
सेवा में
प्रधानाचार्य जी
राजकीय माध्यमिक पाठशाला भोपाल
विषय:- पुस्तकालय की पुस्तक गुम होने पर ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र।
महोदय
विनम्र निवेदन है कि मैं कक्षा सात की विद्यार्थी हूँ। पिछले शनिवार को मैंने पुस्तकालय से “ परियों का देश” पुस्तक पढ़ने के लिए जारी करवाई थी। वह पुस्तक मैंने अपने बैग में रखी थी। लेकिन जब सोमवार को खाली पीरियड में पढ़ने के लिए ढूंढ़ने लगी तो वहाँ नहीं थी। पुस्तक के गुम होने के कारण समय पर लौटा नहीं पाई। जिसके कारण मुझे 500 रुपये का जुर्माना किया गया है।
मैं अभी तक 80 से अधिक पुस्तकें पढ़ने के पश्चात वापिस कर चुकीं हूँ। जिसके लिए मुझे उत्कृष्ट पाठक का सम्मान भी मिला है। इससे पहले कभी ऐसी गलती नहीं हुई है। ज़ुर्माने की राशि मेरे परिवार के लिए बहुत अधिक है।
मैं आपको विशवास दिलाती हूँ कि भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं करूंगी। इस बार आप मेरा ज़ुर्माना माफ़ करने की कृपा करें। आपकी महती कृपा होगी ।
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
नाम- नमिता
कक्षा- 7
अनुक्रमांक – 25
दिनांक- 12-08-2022
जरूर पढ़ें:- 1. नए विषयों के साथ जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र-10
3. प्रधानाध्यापक को खेल सामग्री टूटने के कारण ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र।
सेवा में
प्रधानाध्यापक महोदय
राजकीय माध्यमिक पाठशाला भोपाल
विषय:- खेल सामग्री टूटने के कारण ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र।
महोदय जी
सादर निवेदन यह है कि मैं कक्षा दसवीं का विद्यार्थी हूँ। इस सप्ताह राज्य खेल कूद प्रतियोगिता की तैयारी के लिए मैंने कुछ खेल सामग्री जारी करवाई थी। लेकिन खेल के दौरान कुछ वस्तुएं टूट गईं थीं। जिसके कारण मुझे 550 रूपये का ज़ुर्माना किया गया है।
यह नुकसान जानबूझकर नहीं किया गया था। इसमें किसी की भी गलती नहीं थी। मुझे अक्सर तैयारी के लिए खेल-कूद सामग्री की आवश्यकता पड़ती रहती है। मैं दो बार खेलकूद प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर प्रथम रहा हूँ। लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।
मैं भविष्य में सामग्री का प्रयोग ध्यान से करूंगा। आपको शिकायत का अवसर नहीं दूंगा। अत: आप इस बार मेरा जुर्माना माफ़ कर कृतार्थ करें। मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- अजय
कक्षा- 10
अनुक्रमांक – 25
दिनांक- 1-08-2025
Read more:-
- NCERT Solutions Class 5 English Unit 8 Chapter 15 Nobody’s Frie
- NCERT Solutions Class 5 English Unit 9 Chapter 17 Sing a Song of People
4. प्रधानाचार्य को फीस देर से जमा करने पर ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र।
सेवा में
प्रधानाचार्य जी
ग्लोबल स्कूल पटियाला
विषय:- फीस देर से जमा करने पर ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र।
महोदय
नम्र निवेदन यह है कि मैं कक्षा आठवीं का विद्यार्थी हूँ। मैं अपनी स्कूल फीस देर से जमा करवा पाया हूँ। जिस कारण मुझे 400 रूपये का ज़ुर्माना लगाया गया है। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। जिसके कारण फीस जमा करने में भी देर हो गई थी। मेरा परिवार जुर्माना भुगतने की स्थिति में नहीं है।
शैक्षिक और सह-शैक्षिक गतिविधियों में उपलब्द्धियों को देखते हुए आप कृपया मेरा ज़ुर्माना माफ़ करने की कृपा करें। मैं आपका धन्यवादी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- आदि
कक्षा- 8
अनुक्रमांक – 25
दिनांक- 21-09-2030
जरूर पढ़ें:- नए विषयों के साथ बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र-6
5. मुख्य अध्यापक को सांस्कृतिक कार्यक्रम की पोशाक देर से लौटने पर ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र।
सेवा में
मुख्य अध्यापक महोदय
ग्लोबल स्कूल कोलापुर
विषय:- सांस्कृतिक कार्यक्रम की पोशाक देर से लौटने पर ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र।
महोदय
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ती हूँ। इस माह मेरी कक्षा ने नागपुर युवक मंडल के राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया था। जिसमें हमें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। इस कार्यक्रम के लिए मुझे एक पोशाक स्कूल से मिली थी। जिसे धोकर इस्त्री करके तीन दिन में लौटाना था। लेकिन किन्हीं कारणों से मैं ऐसा नहीं कर पाई। इसलिए मुझे 150 रुपये का ज़ुर्माना लगाया गया है।
इस प्रण के साथ कि भविष्य में ऐसी भूल को दोहराया नहीं जायेगा, मैं आपसे करबद्ध प्रार्थना करती हूँ कि मेरा ज़ुर्माना माफ़ कर दें। आपकी महती कृपा होगी।
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
नाम- हिमानी
कक्षा- 10
अनुक्रमांक – 42
दिनांक- 28-09-2050
अन्य महत्वपूर्ण लेख :-
1. Syllabus Distribution: Class 1st to 5th
2. Time table for primary classes What? How?
3. 5th Hindi Chapter 5-जहाँ चाह वहाँ राह
नए विषयों के साथ ज़ुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र: हिंदी (Jurmana mafi ke liye prarthnapatr in Hindi (NCERT) (CBSE) यह सामग्री सिर्फ संदर्भ के लिए है। आप अपने विवेक के अनुसार प्रयोग करें। विद्यार्थियों की आवश्यकताओं के अनुसार परिवर्तन आवश्यक है । हिंदी भाषा की विभिन्न विधाओं में चर्चा-परिचर्चा की बहुत गुंजाईश रहती है। उसका पूरा लाभ उठाएँ ।