नए और अनूठे विषयों के साथ हिंदी में प्रार्थना पत्र

Share

नए और अनूठे विषयों के साथ हिंदी में  प्रार्थना पत्र

हिंदी में प्रार्थना पत्र कैसे लिखें- 24 प्रार्थना पत्र

Prarthana patr in hindi

हिंदी में प्रार्थना पत्र :- प्रधानाध्यापक/ मुख्य अध्यापक/ प्रधानाचार्य/ को हिंदी में  प्रार्थना पत्र /Applications in Hindi लेख मात्र आपके सन्दर्भ के लिए है। प्रारूप भिन्न हो सकता है। इसलिए कक्षाध्यापक से विचार-विमर्श अवश्य करें। प्राय: हो रहे नवीन परिवर्तनों के प्रति भी सजग रहें।

नए और अनूठे विषयों के साथ प्रार्थना पत्र how to write application in hindi

नए और अनूठे विषयों के साथ हिंदी में प्रार्थना पत्र

1 पुस्तक खो जाने पर नई पुस्तक के लिए प्रार्थना पत्र।

2 आधे दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।

3 दीदी की शादी के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र।

4 माता जी के बीमार होने पर अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र।

5 स्कूल त्याग प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना पत्र।

6 पाठ्य पुस्तक गुम हो जाने पर सूचनार्थ प्रार्थना पत्र।

7 नए स्कूल में प्रवेश लेने के लिए प्रार्थना पत्र।

8 स्कूल फीस माफ़ करें के लिए प्रार्थना पत्र।

9 एक विषय परिवर्तन के लिए प्रार्थना पत्र।

10 सभी विषय (वर्ग) बदलने के लिए प्रार्थना पत्र।

11 नाम बदलने के लिए प्रार्थना पत्र।

12 गलत नाम में संशोधन करवाने के लिए प्रार्थना पत्र।

13 नया पहचान पत्र बनाने के लिए प्रार्थना पत्र।

14 स्कूल परिसर में स्वच्छता हेतु प्रार्थना पत्र।

अन्य कार्यों के लिए हिंदी में प्रार्थना पत्र

15 प्रधान, ग्राम पंचायत को सड़क ठीक करवाने हेतु प्रार्थना पत्र।

16 प्रधान, ग्राम पंचायत को पानी आपूर्ति ठीक करवाने हेतु प्रार्थना पत्र।

17 प्रधान, ग्राम पंचायत को स्वछता बारे प्रार्थना पत्र।

18 कनिष्ठ अभियंता विद्युत् विभाग को बिजली ठीक करवाने बारे प्रार्थना पत्र ।

19 बैंक प्रबंधक को खाता खुलवाने हेतु प्रार्थना पत्र।

20 बैंक खता बंद करवाने हेतु प्रार्थना पत्र।

21 पुस्तक विक्रेता से पुस्तक मंगवाने के लिए प्रार्थना पत्र

22 शिक्षा अधिकारी को पाठशाला के लिए बेंच हेतु प्रार्थना पत्र

23 पुलिस अधिकारी को चोरी की शिकायत बारे प्रार्थना पत्र

24 पुलिस अधिकारी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रार्थना पत्र

25 नए विषयों के साथ जरूरी काम के लिए 10 प्रार्थना पत्र

26 नए विषयों के साथ बीमारी के लिए 6 प्रार्थना पत्र

27 नए विषयों के साथ ज़ुर्माना माफी के लिए 5 प्रार्थना पत्र

हिंदी में प्रार्थना पत्र ( applications in hindi)   

पाठशाला/ स्कूल में अक्सर कई कारणों से  प्रार्थना पत्र / Application  लिखने की ज़रुरत होती है। हिंदी विषय की परीक्षाओं में भी यह प्रार्थना पत्र पूछा जाता है। जीवन में कभी भी कई तरह के प्रार्थनापत्र/ Application लिखने की ज़रूरत रहती है। इसलिए प्रार्थना पत्र लिखना हमें आना ही चाहिए।

हिंदी में प्रार्थनापत्र/ Application लिखते समय बच्चे असहज महसूस करते हैं। क्योंकि अभ्यास की कमी रहती है। जबकि प्रार्थना पत्र लिखना बहुत सरल होता है। थोड़ी कोशिश करें तो बेहतर प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।

हिंदी में प्रार्थना पत्र ( Hindi me prarthana patr )

आज यह समझने का प्रयास करेंगे कि हिंदी/Hindi में विभिन्न  प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? इस लेख में प्रार्थनापत्र को विभिन्न तरीकों से लिखने का प्रयास किया गया है ताकि आप अध्ययन कर यह देख सकें कि एक ही प्रार्थनापत्र/ Application को कैसे अनेक तरीकों से लिखा जा सकता है। यह कितना सरल होता है?

प्रार्थना पत्र  (Aplications ) लिखने के लिए आपको सरल भाषा का प्रयोग करना चाहिए। भाषा का रूप आपकी बात को सही तरीके से प्रधानाध्यापक/ मुख्य अध्यापक/ प्रधानाचार्य/ कक्षाध्यापक तक पहुँचाने वाला होना चाहिए।

सही ढंग और भाषा में लिखा प्रार्थना पत्र/ Application अपने उद्देश्य की पूर्ति ही नहीं करता बल्कि यह भी साबित करता है कि प्रार्थी की भाषा कितनी प्रभावशाली है। यह तभी सम्भव है जब आप अनेक प्रार्थनापत्र ध्यान से पढ़ें और खुद भी प्रयास करें।

यहाँ पर कुछ प्रार्थनापत्र आपके लिए उपलब्ध हैं। यह कक्षा 3, कक्षा 4, कक्षा 5, कक्षा 6, कक्षा 7, कक्षा 8, कक्षा 9 तथा कक्षा 10, के अभ्यास के लिए उपयोगी है। इन सभी को पढ़ें और खुद लिखने का अभ्यास करें। कोई सुझाव हो तो उसे साँझा कर सकते हैं।

अवश्य पढ़ें

नए और अनूठे विषयों के साथ हिंदी में प्रार्थना पत्र

1. पुस्तक खो जाने पर नई पुस्तक के लिए प्रार्थना पत्र।

सेवा में

प्रधानाचार्या महोदया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दिल्ली

विषय:- पुस्तक खो जाने पर नई पुस्तक के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदया

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपकी पाठशाला में 5वीं कक्षा का छात्र हूँ मेरी हिन्दी की पुस्तक कहीं खो गई हैघर और स्कूल में ढूढ़ चुका हूँ परंतु नहीं मिलीयह पुस्तक बाज़ार में भी नहीं मिल रही हैइसलिए आप मुझे यह पुस्तक स्कूल से प्रदान करने की कृपा करें मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में अपनी पुस्तकों का ध्यान रखूंगा। आपकी महती कृपा होगी।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम- निकुंज ठाकुर

कक्षा-3

अनुक्रमांक – 49

दिनांक 12-12-2019

 नए विषयों के साथ जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र-10

2. आधे दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरियाणा

विषय:- आधे दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपकी पाठशाला में कक्षा 8वीं की छात्रा हूँ आज शाम को मेरा परिवार गर्मियों की छुट्टियाँ बिताने शिमला घुमने जा रहा है। मैं भी उनके साथ जा रही हूँइसलिए मुझे आधे दिन का अवकाश प्रदान करेंआपकी महती कृपा होगी।

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

नाम- मुस्कान

कक्षा-8वीं

अनुक्रमांक – 29

दिनांक 26-5-2019

3. दीदी की शादी के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

सेवा में

श्रीमान मुख्य अध्यापक जी

राजकीय प्राथमिक पाठशाला लखनऊ

विषय:- दीदी की शादी के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र ।

श्रीमान जी

सविनय निवेदन यह है कि मेरी दीदी की शादी 22-05-2019 को निश्चित हुई है। जिस कारण मैं दो दिन, दिनांक 22-05-2019 और 23-05-2019 को पाठशाला में उपस्थित नहीं हो सकता। अतः आप मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी महती कृपा होगी।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम-आदि शर्मा

कक्षा-5

अनुक्रमांक – 12

दिनांक 21-5-2019

Read more:-

  1. NCERT Solutions Class 5 English Unit 8 Chapter 15 Nobody’s Frie     
  2. NCERT Solutions Class 5 English Unit 9 Chapter 17 Sing a Song of People

4. माता जी के बीमार होने पर अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र।

सेवा में

श्रीमान मुख्य अध्यापक जी

राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुजरात

विषय:- माता जी के बीमार होने पर अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र।

श्रीमान जी

आप से विनम्र निवेदन है कि मेरी माता जी कल से बीमार हैं। पिता जी भी घर पर नहीं है। दादा जी बुज़ुर्ग है। इसलिए मुझे आज उनके साथ अस्पताल जाना पड़ेगा। जिस कारण मैं आज दिनांक 22-7-2019 को पाठशाला में उपस्थित नहीं हो सकता। अतः आप मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी महती कृपा होगी।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम- सुरेश कुमार

कक्षा-5

अनुक्रमांक – 32

दिनांक 22-7-2019

5. स्कूल त्याग प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में

मुख्य अध्यापिका जी

राजकीय प्राथमिक पाठशाला थाने

विषय:- स्कूल त्याग प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना पत्र

श्रीमती जी

आप से विनम्र निवेदन है कि मैंने आपकी पाठशाला से कक्षा आठवीं उतीर्ण कर ली है। अब मुझे नौवीं कक्षा के लिए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में प्रवेश लेना है। जिसके लिए वर्तमान स्कूल से स्कूल त्याग प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।

अत: आप मुझे स्कूल त्याग प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपका धन्यवादी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम- नरेश काम्बले

कक्षा-5

अनुक्रमांक – 32

दिनांक 22-7-2023

6. पाठ्य पुस्तक गुम हो जाने पर सूचनार्थ प्रार्थना पत्र।

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

लोटस पब्लिक स्कूल विशाखापटनम

विषय:- पाठ्य पुस्तक गुम हो जाने पर सूचनार्थ प्रार्थना पत्र।

श्रीमान जी

सादर निवेदन है कि मैं कक्षा नौवीं का छात्र हूँ। मेरी गणित की पुस्तक स्कूल में कहीं गुम हो गई है। जिसके कारण पढ़ने में मुश्किल हो रही है। अपने स्तर पर ढूँढने का प्रयास भी किया पर सफलता नहीं मिली। इसलिए आप के माध्यम से एक प्रयास और करना चाहता हूँ।

अत: आप सुचनापट पर नोटिस लगाने की अनुमति के साथ एक बार प्रार्थना सभा में घोषणा करवाने की कृपा करें। मैं आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम- नागराजू

कक्षा- 9

अनुक्रमांक – 24

दिनांक 22-7-2027

 7. नए स्कूल में प्रवेश लेने के लिए प्रार्थना पत्र।

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल वड़ोदरा

विषय:- नए स्कूल में प्रवेश लेने के लिए प्रार्थना पत्र।

श्रीमान जी

सविनय निवेदन है कि मैंनें कक्षा दसवीं लोटस पब्लिक स्कूल वड़ोदरा से उतीर्ण की है। मैं कक्षा ग्यारह में आपकी पाठशाला में नामांकन करवाना चाहता हूँ। कक्षा दसवीं का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र तथा स्कूल त्याग प्रमाण पत्र संलग्न कर दिया है।

अत: आपसे नम्र आग्रह है कि मुझे अपने स्कूल में प्रवेश की अनुमति प्रदान कर मुझे कृतार्थ करें। आपकी महती कृपा होगी।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम- नरेश पटेल

फ्लैट न. 14

वड़ोदरा एन्क्लेव, फेज-1

वड़ोदरा।

दिनांक 22-7-2027

 8. स्कूल फीस माफ़ करनें के लिए प्रार्थना पत्र।

सेवा में

प्रधानाचार्या जी

ऑकलैंड पब्लिक स्कूल औरंगाबाद

विषय:- स्कूल फीस माफ़ करनें के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदया

सादर निवेदन है कि मैं कक्षा दसवीं का विद्यार्थी हूँ। मैं कक्षा नौवीं में प्रथम स्थान पर रहा था। स्कूल की सभी गतिविधोयों में मेरी भागीदारी और उपलब्धियाँ रहती हैं। वर्तमान में मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। मेरी स्कूल फीस देने में मुश्किल हो रही है। मैं आपकी पाठशाला में ही पढ़ना चाहता हूँ।

अत: आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि इस वर्ष के लिए मेरी स्कूल फीस माफ़ कर दें। मैं आपके इस सहयोग को जीवन में हमेशा याद रखूंगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम- नरेश भारती

कक्षा- दसवीं

रो. न. 54

दिनांक 22-7-2027

9. एक विषय परिवर्तन के लिए प्रार्थना पत्र।

सेवा में

प्रधानाचार्या जी

शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल जबलपुर

विषय:- एक विषय परिवर्तन के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदया

नम्र निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा ग्यारह का छात्र हूँ। मैंने इस वर्ष कला विषयों के साथ कक्षा ग्यारह में प्रवेश लिया था। दो माह उन्हीं विषयों को पढ़ने के बाद मुझे लग रहा है कि राजनीती शास्त्र के स्थान पर अर्थशास्त्र मेरे लिए उपयुक्त विषय होगा। इसलिए मैं राजनीती शास्त्र विषय के स्थान पर अर्थशास्त्र विषय का चुनाव करना चाहता हूँ।

अत: आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में अनुमति प्रदान कर अनुगृहित करें। मैं आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम- सुनील शीन्दे

कक्षा- 11

रो. न. 26

दिनांक 22-7-2027

Read more:-

  1. NCERT Solutions Class 5 English Unit 8 Chapter 15 Nobody’s Frie     
  2. NCERT Solutions Class 5 English Unit 9 Chapter 17 Sing a Song of People

10. सभी विषय (वर्ग) बदलने के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में

प्रधानाध्यापक जी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जोधपुर

विषय:- सभी विषय (वर्ग) बदलने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा ग्यारह का छात्रा हूँ। मैंने इस वर्ष विज्ञान विषयों के साथ कक्षा ग्यारह में प्रवेश लिया था। दो माह उन्हीं विषयों को पढ़ने के बाद मुझे लग रहा है कि कला विषय मेरे लिए उपयुक्त होंगे। इसलिए मैं विज्ञान विषय के स्थान पर कला विषय का चुनाव करना चाहती हूँ।

अत: आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपकी आभारी रहूँगी।

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

नाम- सुनीता

कक्षा- 11

रो. न. 29

दिनांक 22-6-2027

11. स्कूल में नाम बदलने के लिए प्रार्थना पत्र।

सेवा में

प्रधानाध्यापक महोदय

शिक्षा पब्लिक स्कूल गुडगाँव

विषय:- नाम बदलने के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय

करबद्ध प्रार्थना है कि मैं कक्षा बारह का विद्यार्थी हूँ। स्कूल अभिलेख में मेरा नाम सूरज कुमार सुपुत्र श्री राजदीप ठाकरे दर्ज़ है। मैंने निर्धारित प्रक्रियानुसार अपना नाम बदल लिया है। जिसकी प्रविष्टियाँ नगर निगम और परिवार पंजिका में करवा ली हैं। सम्बन्धित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपियाँ सलग्न की हैं।

मेरा नया  नाम अभिलाष ठाकरे है। मैं इस नाम को स्कूल अभिलेख्नों में दर्ज़ करवाना चाहता हूँ। ताकि भविष्य में सभी प्रमाण पत्रों पर नया नाम ही अंकित हो।

अत: आपसे सादर निवेदन है कि उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम-अभिलाष ठाकरे

कक्षा- 12

रो. न. 36

दिनांक 26-7-2029

12. स्कूल में गलत नाम में संशोधन करवाने के लिए प्रार्थना पत्र। 

सेवा में

प्रधानाध्यापक महोदय

न्यू पब्लिक स्कूल भिवंडी

विषय:- गलत नाम में संशोधन करवाने के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा दसवीं का विद्यार्थी हूँ। स्कूल अभिलेख में मेरा नाम नीरज कुमार सुपुत्र श्री दीप शर्मा  दर्ज़ है। जो की सही नहीं है। मेरा सही नाम नीरज शर्मा है। जिसकी प्रविष्टियाँ नगर निगम और परिवार पंजिका में हैं। सम्बन्धित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपियाँ सलग्न की हैं।

अत: मेरे नाम में संशोधन कर उसे सही (नीरज शर्मा) करने की कृपा करें। मैं आपका धन्यवादी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम- अभिलाष ठाकरे

कक्षा- 12

रो. न. 36

दिनांक 26-7-2029

13. स्कूल का नया पहचान पत्र बनाने के लिए प्रार्थना पत्र।

सेवा में

प्रधानाचार्य जी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अमरावती

विषय:- नया पहचान पत्र बनाने के लिए प्रार्थना पत्र।

श्रीमान जी

सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा दसवीं का विद्यार्थी हूँ। मेरा स्कूल पहचान पत्र खो गया है। घर और स्कूल दोनों जगह अच्छी तरह से ढूंढ लिया पर नहीं मिल पाया। अंततः नया पहचान पत्र बनाना विवशता हो गई है।

अत: आप मुझे नया स्कूल पहचान पत्र बनाने की अनुमति प्रदान करें। आपकी महती कृपा होगी।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम- सुजल

कक्षा- 10

रो. न. 3

दिनांक 26-10-2028

14. स्कूल परिसर में स्वच्छता हेतु प्रार्थना पत्र।

सेवा में

प्रधानाचार्य जी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दिसकित

विषय:- स्कूल परिसर में स्वच्छता हेतु प्रार्थना पत्र।

श्रीमान जी

निवेदन यह है कि हमारी पाठशाला स्वच्छता और कचरा निपटान के लिए राज्य भर में पहचानी जाती है। यह पूरे पाठशाला परिवार के लिए गर्व की बात है। लेकिन इस सप्ताह हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात परिसर में गहन स्वच्छता की आवश्यता है।

इस लिए कक्षा दसवीं स्वेच्छा से इस कार्य को पूर्ण करना चाहती है। इस कार्य के लिए हमें मात्र एक घंटा समय की आवश्यकता है।

अत: आप कक्षा दसवीं को बाद दोपहर एक घंटा इस कार्य को पूर्ण करने की अनुमति प्रदान करें। हमें आशा है की आप इस सामाजिक कार्य के लिए हमें स्वीकृति प्रदान करेंगे।

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी कक्षा

कक्षा- 10

नाम १. २. ३.

दिनांक 26-1-2025

15. प्रधान, ग्राम पंचायत को ख़राब सड़क ठीक करवाने हेतु प्रार्थना पत्र

सेवा में

प्रधान

ग्राम पंचायत स्नेट

जिला सोलन

विषय:- ख़राब सड़क ठीक करवाने हेतु प्रार्थना पत्र

श्रीमान जी

आप से विनम्र निवेदन है कि मैं आपकी पंचायत में गाँव खानेरी का निवासी हूँ। इस गाँव तक आने वाली सड़क बरसात के कारण ख़राब हो गई है। इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस सड़क के ठीक न होने के कारण यहाँ बस नहीं आ पा रही है। बच्चों, बुजुर्गों और नौकरी पर जाने वाले सभी लोगों को पैदल ही मुख्य सड़क तक जाना पड़ता है। छोटी गाड़ियाँ चल रही हैं पर कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

इसलिए आप से आग्रह है कि आप जल्द से जल्द मेरे गाँव की सड़क ठीक करवा दें। हम सभी ग्रामवासी आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद

भवदीय

सुरेश कुमार

गाँव स्नेट, डाकघर सजोहा

जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश

पिन ………………………

दिनांक- 14-12-2022

16. प्रधान, ग्राम पंचायत को पानी आपूर्ति ठीक करवाने हेतु प्रार्थना पत्र

सेवा में

प्रधान

ग्राम पंचायत लोहरा

जिला बद्रीपुर

विषय:- पानी आपूर्ति ठीक करवाने हेतु प्रार्थना पत्र

श्रीमान जी

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपकी पंचायत में गाँव मानसर का निवासी हूँ। यहाँ पिछले महीने से नलों में पानी नहीं आ रहा है। विभाग से कई बार शिकायत कर चुके हैं। गर्मियों के कारण बावड़ियां भी सूखने लगी हैं। पूरा गाँव मुश्किल में है।

इसलिए आप से आग्रह है कि आप जल्द मेरे गाँव में पानी की आपूर्ति सही करवा दें। हम सभी ग्रामवासी आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद

भवदीय

मनोज कुमार

गाँव मानसर

डा. घ. सुनारा

जिला बद्रीपुर

पिन ……..

17. प्रधान, ग्राम पंचायत को स्वछता बारे प्रार्थना पत्र

सेवा में

प्रधान

ग्राम पंचायत रमनगर

जिला बलीपुर

विषय:- प्रधान, ग्राम पंचायत को स्वछता बारे प्रार्थना पत्र

श्रीमान जी

निवेदन यह है कि मैं आपकी पंचायत के गाँव रमनगर में रहता हूँ। मेरे गाँव में कुछ समय से चारों ओर कूड़ा-कचरा फ़ैल गया है। हमने सभी गाँववासियों को समझाने की कोशिश की कि वे कूड़े का निपटान सही ढंग से करें। पर कोई फायदा नहीं हुआ। हमने इस कचरे को खुद साफ करना शुरू किया है। लेकिन इसमें बहुत समय लग जायेगा।

अत: आपसे अनुरोध है कि आप पंचायत की ओर से हमें गाँव में स्वछता लाने के लिए मदद करें। यह बहुत जरूरी है नहीं तो यहाँ बीमारिया फ़ैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। हम सभी ग्रामवासी आपके हमेशा आभारी रहेंगे।

धन्यवाद

भवदीय

संजय कुमार

गाँव रमनगर

डा. घ. नगर

जिला बद्रीपुर

पिन ……..

दिनांक-25-06-2030

18. कनिष्ठ अभियंता विद्युत् विभाग को बिजली ठीक करवाने बारे प्रार्थना पत्र

सेवा में

कनिष्ठ अभियंता

राज्य बिजली बोर्ड कार्यालय नंदिपुर

हिमाचल प्रदेश

विषय:- बिजली ठीक करवाने बारे प्रार्थना पत्र

श्रीमती जी

निवेदन इस प्रकार से है कि मैं गाँव जेखरी, डाकघर राजनगर, तहसील कुल्गढ़, जिला सनोपुर का रहने वाला हूँ। मेरे घर पर पिछले 8 दिनों से बिजली नहीं है। जिसके कारण घर के कार्य करना मुश्किल हो गए है। रात को हम सब भाई-बहन अपनी पढाई का काम भी नहीं कर पा रहें हैं। रात के समय घर से बहार निकलना कठिन हो गया है।

अत: आपसे अनुरोध है कि आप मेरे घर की बिजली ठीक करवा दें। हम आपके हमेशा आभारी रहेंगे।

धन्यवाद

भवदीय

प्रदीप कुमार

गाँव जेखरी

डा. घ. राजनगर

जिला सनोपुर

पिन ……..

दिनांक 12-04-2019

19. बैंक प्रबंधक को ाता खुलवाने हेतु प्रार्थना पत्र

सेवा में

प्रबंधक

पी.एन.बी. बैंक

शाखा कोटीनगर

मध्यप्रदेश

विषय:- ाता खुलवाने हेतु प्रार्थना पत्र

श्रीमती जी

निवेदन इस प्रकार से है कि मैं गाँव पोखरी, डाकघर कोटीनगर, तहसील रामपुर, जिला हनोपुर का रहने वाला हूँ। मैं भारत का निवासी हूँ और मेरी उम्र 18 वर्ष से अधिक है। मैं आपकी बैंक शाखा कोटीनगर में एक बचत खाता खुलवाना चाहता हूँ। खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़, जिसमें पहचान पत्र, स्थाई पता प्रमाण, पैन कार्ड, और दो पासपोर्ट फोटो इस प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न हैं।

अत: आपसे अनुरोध है कि आप मेरे नाम से एक बचत खाता खोल दें। ताकि मैं भी अपनी बचत को सुरक्षित जमा कर सकूं।

धन्यवाद

भवदीय

 

राजदीप कुमार

गाँव पोखरी

डाकघर कोटीनगर

तहसील रामपुर

जिला हनोपुर

पिन ……..

दिनांक 12-04-2021

20. बैंक खता बंद करवाने हेतु प्रार्थना पत्र

सेवा में

प्रबंधक

एस.बी.आई. बैंक

शाखा कोटी

उत्तर प्रदेश

विषय:- बैंक खाता बंद करवाने हेतु प्रार्थना पत्र

श्रीमान जी

मैं अनुराधा, गृह संख्या 12/3 लोअर कैथू,  डाकघर कोटीधार, तहसील शोलारपुर, जिला दादोरी की रहने वाली हूँ। मेरा बचत खाता आपकी शाखा कोटी में है। जिसका न. 08920000000454 है। मेरा परिवार अब दूसरी जगह रहने जा रहा है। वहाँ आपके बैंक की शाखा नहीं है।  इसलिए मैं इस बचत खाता को बंद करवाना चाहती हूँ।

अत: आपसे प्रार्थना है कि आप मेरे खाते को बंद कर, जमा राशि मुझे प्रदान करें। आपकी कृपा होगी।

धन्यवाद

भवदीया

 

अनुराधा

गृह संख्या 12/3, लोअर कैथू

डाकघर कोटीधार

तहसील शोलारपुर

जिला दादोरी

पिन ……..

दिनांक 12-04-2021

21. पुस्तक विक्रेता से पुस्तक मंगवाने के लिए प्रार्थना पत्र

 सेवा में

प्रबंधक महोदय

नूतन प्रकाशन

गिरिजापुर बाज़ार

नई दिल्ली-3

विषय:- पुस्तक मंगवाने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय

आपसे अनुरोध है कि आप निम्नलिखित शीर्षक की पुस्तकें जल्दी भेजने भेज दें। किताबों की पूरी कीमत का ड्राफ्ट इस प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है। यह ध्यान रखें कि पुस्तकें इस प्रकार से भेजी जाएँ की वह ख़राब न हों।

पुस्तकों को सूची

  1. आस-पास (पर्यावरण), कक्षा चार, प्रतियाँ-2
  2. रिमझिम (हिन्दी) कक्षा तीन, प्रतियाँ-3
  3. Marigold (अंग्रेजी) कक्षा पञ्चम, प्रतियाँ-2

उपरोक्त सभी पुस्तकें निम्न पते पर ही भेजने की कृपा करें।

धन्यवाद

 

भवदीया

मुस्कान

गृह संख्या 12/3, लोअर कैथू

डाकघर कोटीधार

तहसील शोलारपुर

जिला दादोरी

पिन ……..

दिनांक 12-04-2021

22. शिक्षा अधिकारी को पाठशाला के लिए बैंच हेतु प्रार्थना पत्र

सेवा में

खंड शिक्षा अधिकारी

खंड कराघाट

जिला सोलन

हिमाचल प्रदेश

विषय:- पाठशाला के लिए बैंच हेतु प्रार्थना पत्र

श्रीमान जी

सविनय निवेदन यह है कि मैं अनुज, कक्षा 4, रा.प्रा.पा. सुनेहरा, केंद्र दोमेहर, खंड कराघाट, जिला सोलन का छात्र हूँ। मेरे स्कूल में 30 विद्यार्थी हैं। अभी तक मेरे स्कूल को बैंच नहीं मिलें हैं। नीचे बैठना अच्छा लगता है पर हमेशा नहीं। कभी-कभी सीखते हुए बैंच की आवश्यकता लगती है। क्योंकि लिखने में या चित्र बनाने में थोड़ी मुश्किल होती है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप मेरे स्कूल के सभी बच्चों को बैंच उपलब्ध करवा दें। जिससे हमें स्कूल में काम करते समय कोई मुश्किल न हो।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम-अनुज

कक्षा-4

अनुक्रमांक – 1

रा.प्रा.पा. सुनेहरा,

केंद्र दोमेहर, खंड कराघाट

दिनांक 22-6-2027

23. पुलिस अधिकारी को चोरी की शिकायत बारे प्रार्थना पत्र

सेवा में

चौकी प्रभारी

चौकी रजोरी, थाना संहोली

जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश

विषय:- चोरी की शिकायत बारे प्रार्थना पत्र

श्रीमान जी

सविनय निवेदन यह है कि मैं अनुज, गाँव दोमेहर, खंड कराघाट, जिला शिमला का वासी हूँ। मेरा गाँव आपकी चौकी के अंतर्गत आता है। पिछले कल रात हम गाँव में शादी के लिए गए थे। घर पर कोई नहीं था। देर रात जब वापिस आए तो घर का ताला टुटा हुआ था। अंदर जा कर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से पैसे, माता जी के जेवर गायब थे। आस- पास पूछा पर किसी को कुछ पता नहीं था।

अतः आपसे प्रार्थना है कि आप इस चोरी कि घटना की जाँच करें और दोषियों को पकड़ें। ताकि वे दोबारा ऐसा न कर सके। मेरा परिवार आपका आभारी रहेगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम-अनुज

अनुज, गाँव दोमेहर

खंड कराघाट

जिला शिमला

दिनांक 22-6-2025

24. पुलिस अधिकारी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में

चौकी प्रभारी

चौकी रजोरी, थाना संहोली

जिला क्नोली, हिमाचल प्रदेश

विषय:- सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रार्थना पत्र

श्रीमान जी

सविनय निवेदन यह है कि रा.प्रा.पा. राजपुर, केंद्र रहनूर, खंड सूरजपुर, जिला क्नोली में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। कल विभिन्न पाठशालाओं के लगभग 150 बच्चे यहाँ पहुँच जायेंगें। वे 3 दिनों तक यहीं खेलों में भाग लेंगें। हमारा स्कूल  आपकी चौकी के अंतर्गत आता है।

इसलिए कृपया दिनांक 04-2-2021 से 07-2-2021 तक यहाँ सुरक्षा कि व्यवस्था कर दें। ताकि हम सब सुरक्षित महसूस कर संकें और खेलों पर ध्यान लगा सकें। हम आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद

भवदीय

स्नेहा

रा.प्रा.पा. राजपुर, केंद्र रहनूर

खंड सूरजपुर, जिला क्नोली

दिनांक 22-6-2028

अवश्य पढ़ें

नए और अनूठे विषयों के साथ हिंदी में प्रार्थना पत्र (Prarthana patr in hindi) (NCERT) (CBSE)  यह सामग्री सिर्फ संदर्भ के लिए है। आप अपने विवेक के अनुसार प्रयोग करें। विद्यार्थियों की आवश्यकताओं के अनुसार परिवर्तन आवश्यक है । हिंदी भाषा की विभिन्न विधाओं  में चर्चा-परिचर्चा की बहुत गुंजाईश रहती है। उसका पूरा लाभ उठाएँ । 


Share